
Chief Editor
जलदाय मंत्री पहुंचे मृतक छात्रा के घर, परिजनों को दिलाया न्याय का भरोसा
मालपुरा (टोंक)। लाम्बाहरिसिंह हरिसागर कुंड में संदिग्ध परिस्थितियों में 14 वर्षीय छात्रा किशोरी का शव मिलने का मामला, आज रविवार को जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी मृतका के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाते हुए न्याय का भरोसा दिलाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी और सरकार इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करेगी। मंत्री चौधरी ने स्थानीय प्रशासन को भी निर्देश दिए कि जांच में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।