
Chief Editor
नदी के बहाव क्षेत्र में किया अवैध अतिक्रमण, नदी का पाट हुआ संकरा
मालपुरा (टोंक)। उपखंड की ग्राम पंचायत टोरडी सागर में स्थित सहोदरा नदी में से रात के अंधेरे में अवैध बजरी खनन व परिवहन का कार्य लम्बे समय से जोरों पर चल रहा है। जिसे रोकने में स्थानीय पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। अवैध बजरी खनन व परिवहन का कार्य लगभग 3 महीनों से अधिक समय से चल रहा है। वहीं टोरडी सागर के बालापुरा रपटा, रायपुरा रपटा और श्मशान घाट रपटा तीनों रपटों पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध अतिक्रमण कर नदी के बहाव क्षेत्र को अवरुद्ध कर दिया। अभी कुछ महीनों पहले टोरडी सागर बांध की चादर चली थी। नदी के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण के चलते कई गांवों के ग्रामवासियों को नुकसान उठाना पड़ा था। टोरडी सागर बांध की चादर चलने के समय जिला कलेक्टर टोंक ने भी बांध व नदी के केचमेंट एरिया का निरीक्षण किया था। साथ ही नदी के केचमेंट एरिया में हो रखे अवैध अतिक्रमण को हटाने की बात भी कही थी। लेकिन समय के व्यतीत होने के साथ साथ ही जिला प्रशासन भी नदी के केचमेंट एरिये से अवैध अतिक्रमण हटाना भूल गया। सूत्रों की माने तो अतिक्रमणकारियों द्वारा नदी के बहाव क्षेत्र में किए गए अवैध अतिक्रमण से बजरी माफियो से सांठ गांठ कर बजरी का अवैध खनन किया जा रहा है।