Chief Editor
25 छात्राओं को साइकिलों का किया गया वितरण
मालपुरा (टोंक)। राज्य सरकार द्वारा बालिकाओ को पढाई हेतु दी जाने वाली साइकिलों का वितरण गुरुवार को विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में प्रधानाचार्य हंसराज जाट द्वारा किया गया।
वितरण प्रभारी शिक्षक संदीप इन्दोरिया ने बताया कि विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल की 25 छात्राएं इस योजना से लाभान्वित हुई है। वही प्रधानाचार्य जाट ने बालिकाओ को अध्ययन हेतु प्रेरित किया। साईकल प्राप्त कर बालिकाओ के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य विनीता चौधरी, अदिति गोयल, तेजेश्वरी सरावता, अरविंद त्रिपाठी, श्रवण लाल एवं अभिभावक मौजूद रहे।
वितरण प्रभारी शिक्षक संदीप इन्दोरिया ने बताया कि विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल की 25 छात्राएं इस योजना से लाभान्वित हुई है। वही प्रधानाचार्य जाट ने बालिकाओ को अध्ययन हेतु प्रेरित किया। साईकल प्राप्त कर बालिकाओ के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य विनीता चौधरी, अदिति गोयल, तेजेश्वरी सरावता, अरविंद त्रिपाठी, श्रवण लाल एवं अभिभावक मौजूद रहे।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News