Breaking News

घासीलाल चौधरी का बयानः “मेरे ऊपर भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ रही है भाजपा”

घासीलाल चौधरी का बयानः “मेरे ऊपर भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ रही है भाजपा”

मैं भूमाफियाओं के खिलाफ कल भी था और आगे भी रहूंगा : घासीलाल चौधरी

मालपुरा (टोंक)। भाजपा शहर मंडल टोडारायसिंह सुनील भारत के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता घासीलाल चौधरी ने हाल ही में दिए अपने बयान में कहा कि उनके ऊपर भ्रष्टाचार से जुड़ा कोई मामला दर्ज नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके खिलाफ जो मामला चल रहा है, वह रेवन्यू (राजस्व) से संबंधित है और वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है। चौधरी ने यह भी कहा कि वह किसी भी प्रकार का दुष्प्रचार नहीं कर रहे हैं, बल्कि जनता के समक्ष सत्य तथ्यों को रख रहे हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि “सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य बीजेपी का है, कांग्रेस हमेशा से एकता और भाईचारे की पक्षधर रही है।” कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि मेरे शब्दों को भाजपा के पदाधिकारी तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं और समाज में भ्रम फैलाने और लोगों को आपस में लड़वाने की राजनीति कर रहे है, जिसे जनता अब भली-भांति समझ चुकी है। मैं भूमाफियाओं के खिलाफ कल भी था और आगे भी रहूंगा। और आमजनता को भी इन भूमाफियों से डरने की कोई जरूरत नहीं है।

Check Also

राजस्थान डायल 112/1090 वाहन चालक यूनियन का 2 जुलाई को शांतिपूर्ण धरना

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राजस्थान डायल 112/1090 वाहन चालक यूनियन का 2 …