Chief Editor
राजस्थान डायल 112/1090 वाहन चालक यूनियन का 2 जुलाई को शांतिपूर्ण धरना
जयपुर। राजस्थान डायल 112/1090 वाहन चालक यूनियन द्वारा 2 जुलाई 2025 को शहीद स्मारक, जयपुर पर एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना आयोजित किया जाएगा। यह धरना गांधीवादी तरीके से प्रदेशभर के ठेका वाहन चालकों की लंबित मांगों के संदर्भ में सरकार का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष जयसिंह चौधरी ने बताया कि बजट घोषणा बिंदु संख्या 97(5) में किए गए वादों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। प्रदेश के विभिन्न सरकारी संस्थानों में अब भी ठेका प्रथा जारी है, जिससे कर्मचारियों में भारी असंतोष व्याप्त है। डायल 112/1090 के वाहन चालकों को स्थायीत्व, सेवा शर्तों और नियुक्तियों को लेकर लंबे समय से संघर्ष करना पड़ रहा है। धरने में प्रदेशभर से लगभग 200 ठेका निविदा कर्मचारी शामिल होंगे और अंत में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। शांतिपूर्ण धरने की अनुमति हेतु यूनियन द्वारा पुलिस आयुक्त दक्षिण, जयपुर को भी पत्र प्रेषित किया गया है।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News