Breaking News

चेम्बर्स के लिए आवंटित भूमि को लेकर अभिभाषक संघ ने सौंपा ज्ञापन

चेम्बर्स के लिए आवंटित भूमि को लेकर अभिभाषक संघ ने सौंपा ज्ञापन

मालपुरा। अभिभाषक संघ मालपुरा ने बुधवार को आवंटित भूमि को लेकर संघ अध्यक्ष एड. राजेंद्र सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी अमित कुमार चौधरी व एडीएम मालपुरा को ज्ञापन सौंपकर नवनिर्माण नहीं करवाए जाने की मांग रखी। संघ उपाध्यक्ष एड. भगवान सिंह गुर्जर ने बताया कि खसरा नंबर 1059/8 क्षेत्रफल 2000 वर्ग मीटर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवास मालपुरा व सैशन न्यायालय के बीच में संघ को 49 चैंबर व टॉयलेट वर्क के लिए 2019 में आवंटित किया गया था।

जो राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा वित्तीय स्वीकृति हेतु राज्य सरकार को प्रेषित किया गया है। उक्त भू भाग पर 100 वर्गमीटर में कैंटीन व 620 वर्गमीटर में पार्किंग निर्माण हेतु पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता ने स्वीकृति हेतु भिजवाया है व पीडब्ल्यूडी की ओर से पूरा नक्शा पास किए हुए हैं। रजिस्ट्रार जनरल को भी सेशन जज द्वारा दिनांक 11.2.2022 को लेटर प्रेषित किया गया है। उक्त भूमि अभिभाषक संघ के चैम्बरों लिए आवंटित की गई है। उक्त भूमि पर डीएम कोर्ट को आवंटित की गई बताई है, जो गलत तरीके से अंकित की गई है। यह जमीन पूर्व में ही अभिभाषक संघ के चैम्बरों के लिए आरक्षित है। संघ ने ज्ञापन सौंपकर उक्त भूमि पर किसी तरीका का कोई निर्माण कार्य नहीं करने की मांग की है।

Check Also

सामूहिक योगाभ्यास कर ‘पहला सुख निरोगी काया’ का दिया संदेश 

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले भर में …