Chief Editor
विद्यार्थियों के दल ने किया सीपेट का भ्रमण
मालपुरा (टोंक)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा के छात्र छात्राओं के दल ने जयपुर सीतापुरा में स्थित केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग और तकनिकी संस्थान (सीपेट) का विजिट किया।
मानक क्लब प्रभारी देवेन्द्र प्रजापत ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर शाखा के तत्वावधान में विद्यालय के 35 छात्र छात्राओं ने सीपेट जयपुर में इंडस्ट्रियल विजिट के तहत विभिन्न मशीनों की कार्याप्रणाली व उत्पाद बनाने की प्रक्रिया, टेस्टिंग की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। सीपेट के डायरेक्टर संजय चौधरी ने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर मानक ब्यूरो जयपुर के मेंटर मुकेश चंद द्वारा मानक ब्यूरो के बारे में परिचय दिया गया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षिका सुनीता चौधरी ने भी छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News