Breaking News

अपहरण कर चोरी के प्रकरण मे 20 वर्षों से फरार स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार

अपहरण कर चोरी के प्रकरण मे 20 वर्षों से फरार स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार

मालपुरा (टोंक)। पुलिस थाना डिग्गी की कार्यवाही, अपहरण कर चोरी के प्रकरण में 20 वर्षों से फरार स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार। ओमप्रकाश थानाधिकारी पुलिस थाना डिग्गी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि विकास सांगवान पुलिस अधीक्षक जिला टोंक के निर्देशन मे मोटाराम बेनीवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा एवं आशीष प्रजापत वृत्ताधिकारी वृत्त मालपुरा के निकटतम सुपरविजन मे मन थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी उप निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया जाकर उच्चाधिकारियों के आदेशों की पालना मे न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट मालपुरा टोंक जिला टोंक से जारीशुदा स्थाई गिरफ्तारी वारण्टों मे अपहरण कर चोरी करने के प्रकरण मे वांछित एवं 20 वर्षों से फरार स्थाई गिरफ्तारी वारण्टी वीरेन्द्र सिंह पुत्र शिवचरण कलाल जाति जायसवाल उम्र 59 वर्ष निवासी 60 फीट रोड, दाऊदपुर, थाना शिवाजी पार्क, अलवर जिला अलवर को आज 27 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Check Also

राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय और सर्वसमावेशी विकास पर हैं केंद्रित : केबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय …