
Chief Editor
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देश प्रेम की भावना को जागृत करता है-सीईओ प्रतिष्ठा पिलानिया
हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
टोंक, 13 अगस्त। स्वाधीनता दिवस के अवसर एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम हुए। जिला मुख्यालय पर सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट से शहीद स्मारक, बहीर रोड़ तक तिरंगा रैली, तिरंगा रन एवं मैराथन सहित तिरंगा कैनवास, तिरंगा प्लेज सेल्फी, शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान कर आदि गतिविधियां आयोजित की गई। साथ ही, शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर टोंक जिले के शहीदों को श्रद्धाजंलि दी गई।
कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से पवेलियन ग्राउंड शहीद स्मारक टोंक तक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली को सीईओ प्रतिष्ठा पिलानिया, उपखंड अधिकारी राहुल सैनी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटूलाल बैरवा, नगर परिषद आयुक्त ममता नागर, विकास अधिकारी सविता राठौड़ समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में विभिन्न महाविद्यालयों एवं स्कूलों के छात्र-छात्राएं, स्काउड गाइड, नर्सिंग छात्राएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर सीईओ ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान से प्रत्येक व्यक्ति में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होती है। यह समस्त देशवासियों को एकता के सूत्र में पिरोने का पर्व है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में हर वर्ग, हर श्रेणी के व्यक्ति का योगदान जरूरी है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए हम सभी को हर संभव प्रयास करने हैं। उन्होंने प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने की अपील भी की।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी ने रैली में उपस्थित विभिन्न महाविद्यालयों एवं स्कूलों के छात्र-छात्राएं, स्काउड गाइड, नर्सिंग छात्राएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी को तिरंगा प्रतिज्ञा भी दिलवाई।
इसके साथ ही तिरंगा कैनवास पर हर घर तिरंगा का संदेश देते हुए हस्ताक्षर कर राष्ट्र भक्ति का संदेश दिया। तिरंगा रैली में पीआरओ अपूर्व शर्मा, जनसम्पर्क कर्मी रिजवान अनीस, राजूलाल शर्मा, सीडीपीओ संगीता दीपक, महिला पर्यवेक्षक शगुफ्ता खान, कवि प्रदीप पंवार, स्काउट गाइड के सीओ गिरिराज गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे।