हरियाली अमावस्या के अवसर पर किया पौधरोपण
टोंक। जिले के मालपुरा ब्लॉक के सिंधोलिया गांव के शामलात चारागाह भूमि पर पवित्र हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर प्रकृति की सेवार्थ चारागाह भूमि पर छायादार पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर ग्राम विकास नवयुवक मण्ड़ल लापोड़िया संस्था के दशरथ शर्मा, हेमराज टेलर, महेशनाथ, कानाराम जाट एवम सिंधोलिया के महिला पुरुषों ने भाग लिया नृसिंह राठौड़ ने दी जानकारी।