
Chief Editor
ऋग्वेद में लिखा है की पौधे ईश्वर का स्वरूप है, स्वयं पुनर्जीवित है शाश्वत हैः प्रधानाचार्य गिरधर सिंह
मालपुरा (टोंक) । प्रदेश भर में चल रहे वृक्षारोपण महाअभियान के तहत आज राज उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में सघन वृक्षारोपण किया गया। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से विद्यालय में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ने छात्रों को बताया कि सनातन काल से चले आ रहे हमारे महान ग्रंथो में भी पौधे लगाना और उसे पालना 10 पुत्रों के पालन के समान माना गया है। विद्यालय वृक्षारोपण प्रभारी व्याख्याता सीमा आल्हा ने बताया की विद्यालय में वृक्षारोपण के अलावा प्रत्येक विद्यार्थी को पांच पांच पौधे उनके घर पर लगाने को दिए जायेंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा की साल भर उनकी देख रेख हो।