
Chief Editor
पुलिस थाना पचेवर द्वारा ब्लाईण्ड मर्डर का 08 घण्टे में खुलासा व हत्यारा गिरफ्तार
मालपुरा (टोंक) । पचेवर थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए महज 8 घण्टे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर हत्यारे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। रविवार को ग्राम पारली निवासी बजरंग नायक का शव खून से लथपथ श्मशान भूमि रोड़ पर पड़ा हुआ मिला था।
थानाधिकारी पचेवर राजेन्द्र ताड़ा ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि पुलिस अधीक्षक संजीव नैन जिला टोंक के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां मालपुरा एवं पुलिस उपाधीक्षक महेन्द्र कुमार मीणा के सुपरविजन एवं थानाधिकारी राजेन्द्र ताड़ा द्वारा दिनांक 30.06.2024 को ग्राम पारली में हुऐ ब्लाईण्ड मर्डर के प्रकरण का 8 घंटे में खुलासा कर हत्यारे को गिरफ्तार किया गया है। एमआईयू टीम मालपुरा व एफएसएल टीम टोंक को मौके पर बुलाया जाकर साक्ष्य एकत्रित किये गये व घटना के सम्बध में एकत्रित करने के लिए मौके से ही टीम का गठन किया जाकर रवाना किया गया। बाद शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को अतिंम दाह संस्कार हेतु सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा गठित टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्त्तियों, शराबियों, नशेड़ियों की गतिविधियों व पेचकश जैसे औजार से काम करने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी की गई । जिस पर उक्त व्यक्ति से सम्पर्क कर घटना के सम्बध में जानकारी की गई व उपस्थित टीम द्वारा वैज्ञानिक तरीके से उक्त संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की तो राकेश पुत्र नन्दकिशोर जाति रेगर निवासी पारली ने अपना गुनाह कबूल कर बताया कि कल दिनाक 29.06.2024 की शाम को मैं व मृतक बजरंग लाल नायक एक साथ श्मशान मार्ग तन पारली में शराब पी रहे थे शराब पीते पीते आपस में तु तडाका व गाली गलोच हो गई। जिस पर मैंने गुस्से में आकर बजरंग नायक के लाईट फिटीग के काम में आने वाले औजारों से उसके सिर में ताबडतोड वार कर उसकी हत्या दी। तत्पश्चात वहां से अपनी मोटर साईकिल लेकर मौके से दुदु की तरफ चला गया एवं वापस आकर रात्रि में घर पर सो गया। सुबह किसी को शक नहीं हो इस कारण रोजमर्रा का काम करने मण्डावरी गांव चला गया। प्रकरण में आरोपी आरोपी राकेश पुत्र नन्दकिशोर रेगर उम्र 30 साल निवासी पारली थाना पचेवर जिला टोक को गिरफतार किया जाकर अनुसधान जारी है।