Breaking News

शैक्षणिक भ्रमणों से विद्यार्थियों में कौशल संचार एवं गुणात्मक ज्ञान का विकास होता है- प्राचार्य मोहम्मद इरशाद खान

शैक्षणिक भ्रमणों से विद्यार्थियों में कौशल संचार एवं गुणात्मक ज्ञान का विकास होता है- प्राचार्य मोहम्मद इरशाद खान
उत्तर प्रदेश स्थित यूनानी की विभिन्न संस्थाओं का कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने किया भ्रमण
टोंक, 19 मार्च। ग्राम चराई स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ यूनानी, टोंक के विद्यार्थियों ने डॉ. फिरोज खान एवं डॉ. सुमबुल के नेतृत्व में तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया। यूनानी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद इरशाद खान ने बताया कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास, आपसी सहयोग एवं उन्हें वास्तविक ज्ञान का पता चलता है। कॉलेज की उप प्राचार्य एवं बग्गी खाना चिकित्सलाय की प्रभारी अधिकारी डॉ. नाजिया शमशाद ने कहा कि इस तरह की ट्रिप से विद्यार्थियों को नए लोगों के साथ चर्चा करने का अवसर मिलता है। साथ ही, छात्र-छात्राओं में आत्मनिर्भरता, नेतृत्व कौशल और संचार का विकास होता है और वे अपनी व्यक्तित्व क्षमता के बारे में भी जान पाते हैं।
कॉलेज के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर डॉ. सरफराज अहमद ने छात्र-छात्राओं के भ्रमण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि छात्र-छात्राओं के दल ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ यूनानी मेडिसिन गाजियाबाद के कॉलेज एवं चिकित्सालय का भ्रमण कर वहां के विषय विशेषज्ञों से यूनानी चिकित्सा के बारे में अहम जानकारियां ली। संस्था के डायरेक्टर प्रो. शाह आलम ने संस्था की कार्य प्रणाली के बारे में छात्र छात्राओं बताया। इसके बाद सभी विद्यार्थी हमदर्द लैबोरेट्रीज गाजियाबाद पहुंचे जहां यूनानी औषधियों का निर्माण होता है। चीफ प्रोडक्शन एंड प्रोजेक्ट ऑफिसर शमशाद अली के नेतृत्व में यूनानी दवाओं के प्रोडक्शन के बारे में जाना और यूनानी चिकित्सा में औषधियां के निर्माण में उपयोग में आने वाले प्राचीन और आधुनिक उपकरणों के बारे में अहम जानकारियां जुटाईं एवं औषधियों के निर्माण को समझा। मीडिया प्रभारी प्रो. सरफराज ने बताया कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ स्थित तिब्बिया कॉलेज, चिकित्सालय, मौलाना आजाद लाइब्रेरी समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण किया।
इन छात्र-छात्राओं ने किया यूनानी की विभिन्न संस्थाओं का शैक्षणिक भ्रमण
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर डॉ. सरफराज अहमद ने बताया कि कॉलेज की ओर से भ्रमण पर जाने वाले छात्र-छात्राओं में नूर फातिमा, प्रज्ञा वादिया, रेणू गहलोत, रूही नाज़, रूखसार बानो, रूशदा तरन्नूम, सानिया जुबेरी, मिस्बाह जैदी, महविश हमदानी, आलिया भाटी, आफरीन खान, खुशनुमा, जैनब, नाज़मीन, निदा अली, निदा खान, इकरा परवीन, इकरा नाज़, फौजिया बानो, आसिफा बानो, महिका सिसोदिया, शैफाली पारोचिया, अब्दुल कदीर, दानिश हुसैन, मोहम्मद कासिम, मुबारक अली, मोहम्मद सफदर, मो. आदिल, मो. आरिश, मो. कासीम, मो. समीर अंसारी, मो. फरमान सैफी, नदीम अंसारी, मो. मुख्तार, हरेंद्र सिंह, मो. जियाउल्लाह खान जैद, बुद्धिप्रकाश मीणा, सादत अली, संदीप कुमार, नितिन कुमार शोएब मोहम्मद समेत अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन का जताया आभार
यूनानी कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण कराने पर छात्र-छात्राओं में काफी प्रसन्नता देखी गई। विद्यार्थियों ने प्राचार्य डॉ. इरशाद खान, उप प्राचार्य डॉ. नाजिया शमशाद, मीडिया प्रभारी डॉ. सरफराज अहमद, डॉ. सुमबुल एवं डॉ. फिरोज समेत समस्त कॉलेज प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान अत्यधिक उत्साह एवं आत्मविश्वास के साथ भ्रमण का आनंद लिया। छात्र-छात्राओं ने बताया कि इस दौरान उन्हें काफी नई चीज़े सीखने को मिली।

Check Also

सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का आरोप, न्यायालय ने दिए प्रकरण दर्ज करने के आदेश

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का …