
Chief Editor
अवैध बजरी खनन एवं निर्गमन पर एसआईटी टीम निरंतर कार्यवाही करें-जिला कलेक्टर
टोंक, 7 फरवरी। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा ने टोंक जिले में अवैध बजरी खनन एवं निर्गमन की रोकथाम को लेकर प्रभावी कार्यवाही करने आदेश जारी किये है। जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में संयुक्त जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। साथ ही, पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेक पोस्ट भी स्थापित की गई है। अवैध बजरी खनन एवं निर्गमन के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों पर उपखंड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अवैध बजरी खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिये मोबाईल टीम का गठन करेंगे। जिसमें राजस्व विभाग (पटवारी, गिरदावर), पुलिस विभाग (हेड कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल), खनिज विभाग के होमगार्ड, वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड एवं परिवहन विभाग के निरीक्षक रहेंगे। यह निगरानी दल 8-8 घंटे की तीन पारियों में प्रभावित खनन क्षेत्र एवं अवैध बजरी निर्गमन के मार्गों पर गश्त करेगा तथा यह भी सुनिश्चित करेगा कि बजरी का अवैध खनन नहीं हो।
उन्होंने बताया कि उपखंड अधिकारी, पुलिस, खनिज, वन एवं परिवहन विभाग के अधिकारी अपने-अपने कार्मिकों को गश्ती दल के रूप में नियुक्त करेंगे। जिनकी तीन पारियों (8-8 घंटे) में ड्यूटी लगाई जाएं। उपखंड अधिकारी अवैध बजरी खनन एवं निर्गमन की आमजन द्वारा की जाने वाली शिकायत के लिए मोबाईल नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार कर करें।