निवाई विधायक एवं जिला कलेक्टर ने किया कैंप का किया अवलोकन
गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक पहुंच रही है केंद्र सरकार की योजनाएं- राम सहाय वर्मा
टोंक, 9 जनवरी। भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहंुचाने के उद्ेश्य से जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। निवाई विधायक रामसहाय वर्मा एवं जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने मंगलवार कोे पंचायत समिति पीपलू की ग्राम पंचायत प्यावड़ी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभागों द्वारा लगाये गये काउंटर पर जाकर योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही, अभी तक किये गए पंजीकरण के बारे में पूछा।
इस अवसर पर निवाई विधायक श्री रामसहाय वर्मा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने व इनके प्रभावी क्रियान्वयन, जागरूकता एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि टोंक जिले के गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक योजनाओं का लाभ वंचित वर्ग तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। श्री वर्मा ने आमजन को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई।
जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह लगातार शिविरों का निरीक्षण करते रहे। साथ ही, विकसित भारत संकल्प यात्रा में हो रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लें। जिससे जिले को अग्रणी स्थान दिलाया जा सके। उन्होंने शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उन्हें शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उपखंड अधिकारी वर्षा शर्मा, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Check Also
देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी
🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …