
Chief Editor
चिकित्सा विभाग द्वारा अंगदान करने की शपथ दिलाई
टोंक, 3 अगस्त। चिकित्सा विभाग की ओर से अंगदान जीवनदान महाअभियान का आरंभ गुरुवार को अंगदान करने की शपथ ग्रहण के साथ किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को जिले के राजकीय व निजी निजी नर्सिंग कॉलेजों एवं एएनएम ट्रेनिंग सेंटर स्कूलों, कार्यालयों तथा अस्पतालों में अंगदान करने की शपथ दिलाई गई।
सीएमएचओ ने बताया कि जिले में 3 से 17 अगस्त तक अंगदान जीवनदान महाअभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मनुष्य की मृत्यु के बाद उसके सभी अंग नष्ट हो जाते हैं, लेकिन कॉर्निया जैसे कुछ अंगों का दान कर हम अन्य जरूरतमंद का जीवन रोशन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष किसी बीमारी या दुर्घटना होने के कारण बडी संख्या में रोगियों को किडनी, लिवर, छोटी आंत, हार्ट, लंग्स, कॉर्निया की जरूरत होती है। लेकिन अंगदाता नहीं मिलने व भ्रांतियों के कारण ऐसे लोगों को बचाया नहीं जा सकता।