
Chief Editor
सकल जैन समाज ने सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
मालपुरा (टोंक) – कर्नाटक प्रांत के बेलगाम के समीप चिकोड़ी स्थित नंदी आश्रम में चातुर्मासरत दिगंबर जैन समाज के आचार्य काम कुमार नंदी महाराज की पिछले 5 जुलाई को हत्या करने के मामले में सकल अग्रवाल जैन समाज की ओर से राजस्थान बंद का आह्वान किया गया है। इसके तहत गुरुवार को सकल अग्रवाल जैन समाज के आह्वान पर लांबाहरिसिंह के संपूर्ण अग्रवाल जैन समाज के प्रतिष्ठान बंद रखे। राष्ट्रपति के नाम थानाधिकारी लाम्बा हरि सिंह को ज्ञापन सौंपा। पंकज कुमार जैन ने बताया कि आचार्य काम कुमार नंदी महाराज की हत्या के बाद आरोपी द्वारा शव के टुकड़े कर सुनसान खेत के बोरबेल में फेंक दिए गए थे। इस वारदात से जैन समाज में गहरा आक्रोश फैला हुआ है। जैन समाज की मांग है कि मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में की जाए। हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए इस अवसर पर चेतन पाटनी महावीर पाटनी रमेश पाटनी नरेंद्र जैन पंकज जैन महेंद्र अग्रवाल धर्मेंद्र अग्रवाल राजू अग्रवाल सुरेश अग्रवाल अमित पाटनी शुभम जैन राहुल पाटनी उपस्थित थे।