Breaking News

सिकोईडिकोन संस्था ने छात्राओं को किया सम्मानित

सिकोईडिकोन संस्था ने छात्राओं को किया सम्मानित

मालपुरा (टोंक) – कोठारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोडा की कक्षा 10 व 12 मे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण सभी छात्राओं का सिकोईडिकोन संस्था मालपुरा की तरफ से किया गया सम्मान । सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि माधुलाल चौधरी, प्रधानाचार्य सरिता सोगरा, शिक्षक कैलाश जांगीड, पुरूषोत्तम गौतम, हरिराम माली, कमलेश सैनी, ऊर्मिला गौड, शकुंतला गौतम, अनिल भारद्वाज व संस्था की ओर से हनुमान गुर्जर, मोबिलाईजर सीमा माधीवाल, मनीष माधीवाल, सुनिता बैरवा उपस्थित रहे। इस सम्मान समारोह में कक्षा 10 की कुल 16 बालिकाओ व कक्षा 12 की 30 बालिकाओ को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्था की ओर से हनुमान गुर्जर ने सभी को धन्यवाद दिया । यह जानकारी वार्ड पंच नरेंद्र माधीवाल ने दी।

Check Also

सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का आरोप, न्यायालय ने दिए प्रकरण दर्ज करने के आदेश

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का …