Breaking News

परित्यक्ता सोनू देवी की पीड़ा सुन मौके पर ही दी राहत

परित्यक्ता सोनू देवी की पीड़ा सुन मौके पर ही दी राहत

टोंक, 9 मई। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मालपुरा उपखंड की ग्राम पंचायत मोरला में आयोजित शिविर में परित्यक्ता सोनू देवी को मौके पर ही परित्यक्ता प्रमाण-पत्र जारी कर पेंशन योजना का लाभ दिया गया। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान आयोजित कर प्रदेश की जनता को राहत दी जा रही है। सोनू देवी पिछले 10 साल से परित्यक्ता का जीवन यापन कर रही हैं। उन्होंने मोरला ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में पहुंचकर उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह और विकास अधिकारी सतपाल कुमावत से परित्यक्ता प्रमाण-पत्र जारी करने की गुहार लगाई। इस पर उपखंड अधिकारी ने प्रकरण की जांच करवाई और पात्र पाए जाने पर सोनू देवी को परित्यक्ता प्रमाण-पत्र प्रदान किया। कैंप में उपस्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्मिक ने उनका जनाधार अपडेट कर पेंशन योजना का लाभ भी चालू कर दिया। इसके साथ ही सोनू देवी के बेटे दक्ष वर्मा तथा दो बेटियों- रितिका एवं दीपिका के लिए पालनहार योजना का लाभ शुरू किया गया। सोनू देवी ने कहा, ’अब मुझे पेंशन और बच्चों को पालनहार योजना का लाभ मिल सकेगा। इससे हमारे लिए आर्थिक तंगी खत्म हो जाएगी। शिविर में मेरा काम इतनी आसानी से हो गया। मैं प्रशासन गांवों के संग अभियान शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देती हूं।

Check Also

जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा ने ड्यूटी …