जन आधार कार्ड में संशोधन की सुनवाई 21 फरवरी को
17th February 2023
प्रदेश, बड़ी खबर
694 Views
जन आधार कार्ड में संशोधन की सुनवाई 21 फरवरी को
टोंक, 17 फरवरी।

जन आधार कार्ड में एक बार से अधिक नाम, जन्म तिथि, लिंग, परिवार की श्रेणी तथा जाति में परिवर्तन के लिये जिन लाभार्थियों ने 19 जनवरी से 17 फरवरी 2023 तक ई-मित्र से जन आधार में संशोधन के लिए अपील दर्ज करवाई है, उनकी अपील की सुनवाई आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग कलेक्ट्रेट परिसर टोंक में 21 फरवरी को प्रातः 10 बजे की जायेगी। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक अशोक बंशीवाल ने बताया कि जिन लाभार्थी ने जन आधार में संशोधन के लिए अपील दर्ज करवाई है, वे अपने मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित हों।