
Chief Editor
सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स की बैठक संपन्न।
टोंक,4 फरवरी।

बैठक में जिले से गुजर रहे जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर सड़क हादसों की रोकथाम को लेकर चर्चा की गई। 

इसके लिए जिला कलेक्टर ने पूर्व में सार्वजनिक निर्माण विभाग, पुलिस, परिवहन, एनएचआई, आईआरएडी एवं सड़क निर्माण कंपनी को हाईवे की जांच कर एक संयुक्त जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे। रिपोर्ट में पूर्व में हुई दुर्घटना एवं अन्य संभावित दुर्घटना स्पॉट को चिन्हित किया गया है।

बैठक में जिला कलेक्टर ने सड़क निर्माण कंपनी को जांच रिपोर्ट में चिन्हित स्पॉट पर पाई गई खामियों को दुरुस्त करने एवं आवश्यक सुझाव को आगामी 15 दिन में क्रियान्वित करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी सिंह राठौड़, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके सिंह, अधिशासी अभियंता दीन मोहम्मद, जिला परिवहन अधिकारी संपत राम, टीआई भैरूलाल, आईआरईडी के डीआरएम अर्पित जैन एवं सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारी मौजूद रहे।

यह स्पॉट चिन्हित किए गए
