राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम 13 फरवरी तक आयोजित।
टोंक-
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 13 फरवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को की गई। जागरूकता पखवाड़े के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवप्राज मीणा ने आमजन को कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुष्ठ रोग एक बीमारी है जो एक जीवाणु (लेप्रा बेसिली) से होता है, यह कोई छुआछूत या आनुवंशिक रोग नहीं है। इसकी जांच एवं इलाज सभी सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महबूब खान ने इस रोग के बारे में बताया कि चमड़ी का रंग फीका, एक या एक से अधिक दाग या धब्बे, जिसमें सुन्नपन, सूखापन, पसीना न आता हो, खुजली या जलन, चुभन का न होना इस रोग के लक्षण हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति इस रोग से पीड़ित है, तो उसके साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करें। उन्होंने बताया कि पखवाड़े के तहत सभी ब्लॉकों में आमजन को जागरूक किया जाएगा।