Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर हाफ मैराथन का हुआ आयोजन।

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर हाफ मैराथन का हुआ आयोजन।
मालपुरा (टोंक)-

आज शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर  पर रोटरी क्लब मालपुरा सिटी के तत्वावधान में  21 किमी. की हाफ मैराथन रखी गयी। जिसमें उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा,एएसपी राकेश कुमार बैरवा, नायब तहसीलदार चंद्रशेखर टाक, अनंत तिवाड़ी,लोकेश लोदी, एडवोकेट राजेंद्र तिवाड़ी, डॉ. राजकुमार, एडवोकेट गोविंद चौधरी, हेडकंस्टेबल महेश सैनी,कैलाश वर्मा, दीपक शर्मा  उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब मालपुरा सिटी के अध्यक्ष शेर सिंह राजावत व सचिव रामगोपाल शर्मा ने रैली का स्वागत किया। रैली कोर्ट परिसर से रवाना हो कर ग्राम देशमा तक जा कर वापस कोर्ट परिसर में आकर समाप्त हुई। रैली का ग्राम सदरपुरा, देशमी व देशमा के ग्रामीणों ने स्वागत कर हौसला वर्धन किया।

Check Also

सामूहिक योगाभ्यास कर ‘पहला सुख निरोगी काया’ का दिया संदेश 

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले भर में …