
Chief Editor
अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के लिए अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना की अंतिम तिथि 15 दिसंबर।
टोंक, 6 दिसंबर।
राजकीय स्नातक एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालयों के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय के ऐसे छात्र, जो कमरा किराये पर लेकर अध्ययन करते है, उन छात्रों के भोजन, बिजली-पानी एवं आवास सुविधा की राशि को अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के अंतर्गत पुनर्भरण देय है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने नितेश जैन ने बताया कि योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।