Breaking News

जन जागरूकता रैली- प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को किया जागरूक।

जन जागरूकता रैली- प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को किया जागरूक।

मालपुरा –

टोंक मालपुरा उपखंड के ग्राम पंचायत लावा के भेरूपुरा गांव में आज जल जीवन मिशन जन स्वास्थ्य अधिकारी विभाग टोंक द्वारा लोगों को प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया !लोगों को समझा कि जल को व्यर्थ नहीं बहाए और सही उपयोग होने पर नल को बंद कर दे! एनजीओ बजरंग लाल मीणा ने बताया कि जल का सही उपयोग करें , व्यर्थ नहीं बहाएं! गंदे पानी को भी सही उपयोग में ले, गंदे पानी से खेतों में सिंचाई भी कर सकते हैं! बांध, तालाब ,नहर आदि जलाशयों में गंदे पानी की निकासी नहीं करना चाहिए! सिंचाई में भी ड्रिप सिंचाई करें जिससे पानी का सही उपयोग होगा !
प्रभात फेरी में गांव से प्रधान सारण, सीताराम सारण, मंगल राम काला, सुरेश सारण, भेरु लाल जाट, लाला राम जाट, किशन सारण, गिर्राज काला आदि ग्रामवासी एवं महिलाएं भी मौजूद रही!

Check Also

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत पत्रकारों को कराया निर्माणाधीन ईसरदा बांध का अवलोकन

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor ईसरदा बांध का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण, इस …