Breaking News

बालक बालिकाओं को गणवेश वितरण कर पिलाया दूध।

बालक बालिकाओं को गणवेश वितरण कर पिलाया दूध।

मालपुरा –

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के अंतर्गत रा उ मा वि कलमंडा में कक्षा 1-8 के बालक बालिकाओं के लिए गणवेश और दुग्ध वितरण किया गया। विद्यालय के अध्यापक जतन लाल जाट ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वपूर्ण बाल गोपाल योजना का शुभारंभ सरपंच राजेश चावला, प्रधानाचार्य कमल कुमार पारीक के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सुरेश मल और बिरधी चन्द्र ने किया। इस दौरान वार्ड पंच,एस एम सी अध्यक्ष और अभिभावक गण उपस्थित रहे।

Check Also

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत पत्रकारों को कराया निर्माणाधीन ईसरदा बांध का अवलोकन

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor ईसरदा बांध का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण, इस …