
Chief Editor
माण्डकला पशु व व्यापारिक मेला का जिला प्रमुख सरोज बंसल ने शुभारम्भ किया।
टोंक, 09 नवम्बर।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मिनी पुष्कर माण्डकला में आयोजित विशाल पशु व व्यापारिक मेले का जिला प्रमुख सरोज बंसल ने पूजा-अर्चना एवं ध्वजारोहण कर कल शुभारम्भ किया। साथ ही जिला प्रमुख सरोज बंसल ने पवित्र सरोवर पर पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना करते हुए मेले की दुकानों का अवलोकन कर खरीदारी की।
इस अवसर पर जिला प्रमुख का मेला स्थल पर पहुंचने पर पुष्प वर्षा, माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्याें के लिए धन की कोई कमी नहीं हैं पुष्कर मेला आने वाले दिनों में पर्यटन के क्षेत्र में विकसित होगा। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य हंसराज गुंजल, नगरफोर्ट सरपंच बंटी सोयल, कार्यवाहक तहसीलदार दशरथ सिंह मीना, ग्राम विकास अधिकारी आलोक माहेश्वरी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।