Breaking News

रक्तदान शिविर में 353 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित।

रक्तदान शिविर में 353 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित।

मालपुरा –

आज 23 सितम्बर शुक्रवार को अंबेडकर विचार मंच के संयोजन और भारत विकास परिषद , रोटरी सिटी मालपुरा के सहयोग से महेश सेवा सदन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का उद्घाटन मालपुरा टोडा विधायक कन्हैया लाल चौधरी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा,ADM प्रभाती लाल जाट, ब्लॉक विकास अधिकारी जगदीश गुर्जर,तहसीलदार मालपुरा,चेयरमैन सोनिया सोनी,प्रधान सकराम चोपड़ा सहित गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की। शिविर संयोजक लोकेश लोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान को लेकर युवाओं में खासा उत्साह नजर आया। महिलाओं ने भी रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। शिविर में 353 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।सभी रक्तदाताओं को हेलमेट,मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा को उनके जन्मदिन पर सभी संघठनो के पदाधिकारिओ एंव युवाओं ने शुभकामनायें दी।

Check Also

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत पत्रकारों को कराया निर्माणाधीन ईसरदा बांध का अवलोकन

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor ईसरदा बांध का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण, इस …