बच्चों की खेल भावनाओं को बढाने के लिए आगे आए भामाशाह प्रह्लाद नारायण बैरवा।
पीीपलू –
पीपलू उपखंड के ग्राम पंचायत बनवाड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययन कर रहे कक्षा 8 वीं से 12 वीं तक के युवा छात्रों को खेल से जोड़ने के लिए समाजसेवी प्रह्लाद नारायण बैरवा ने किक्रेट टीम बनाकर माला पहनाकर स्वागत करते हुए क्रिकेट खेलने के लिए किक्रेट कीट भेंट में दिया। एवं टीम के संरक्षण के लिए गिर्राज हाकला, जयकिशनपुरा को नियुक्त कर खेल संबंधी ओर सामान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए भामाशाह प्रह्लाद नारायण बैरवा ने कहा कि गांव के बच्चों में खेल की प्रतिभा छिपी हुई है। लेकिन सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में खेल संबंधी पर्याप्त सामान उपलब्ध नहीं होने से बच्चे अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पाते हैं ।इसके लिए बच्चों को खेल से जोड़ ने के लिए मेरी ओर से हरसंभव प्रयास किए जाएंगे इस गठित की गई टीम को ₹1000 प्रति महीने दिए जाएंगे।
जिससे टीम द्वारा खेल संबंधित सामान खरीद कर खेल सकेंगे।इस मौके पर मुलचंद बैरवा रानोली, रामकरण बैरवा कुरेडी, लालाराम गुर्जर हमीरिया, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। नए क्रिकेट टीम में कप्तान राजवीर गुर्जर, उपकप्तानआषुतोष शर्मा, सदस्य क्रिश शर्मा, दिलखुश मीणा, प्रधान गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर, मौजी राम नायक, राजेश प्रजापत, राकेश शर्मा, मोनू शर्मा, संजय शर्मा, विजय टेलर, आदि को बनाए गया।
बच्चे खेल संबंधी सामान मिलने से बहुत खुश नजर आए बच्चों ने बताया कि बनवाड़ा स्कूल में आने वाले जयकिशनपुरा, हाजीपुरा, हमीरिया, रामकिशनपुरा, सहित आसपास गांवों में से आने वाले छात्रों को खेलने का अवसर मिलेगा ।