Breaking News

मालपुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।

 

मालपुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।

मालपुरा –
मालपुरा थाना अधिकारी कैलाश कुमार बिश्नोई ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि औमप्रकाश पुलिस अधीक्षक जिला टोंक के नेतृत्व मे राकेश बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा व सुशील मान वृताधिकारी वृत मालपुरा के मार्ग दर्शन में थानाधिकारी मालपुरा ने टीम का गठन किया। थाना स्तर की गठित टीम के गंगदेव कानि0 961 द्वारा पुलिस थाना केकड़ी जिला अजमेर की टीम से समन्वय रखते हुये नकबजनी एव नकबजनी के प्रयास के दो आरोपीगण शिवप्रसाद उर्फ शिवा जाति सुनार उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं.-03 किसान कॉलोनी सुजानगढ थाना सुजानगढ जिला चूरू (राज0) हाल निवासी गवारियों का मौहल्ला कस्बा मालपुरा जिला टोंक और सोहिल उर्फ अरबाज पुत्र बाबू खां कुरेशी जाति कुरैशी मुसलमान उम्र 19 साल निवासी फ़ाजल का नाडा सादात मौहल्ला थाना मालपुरा जिला टोंक को गिरफतार किया गया। दोनों आरोपियों ने थाना मालपुरा, फागी, सांगानेर, जयपुर, सुजानगढ चुरू, सींकर, केकडी, किशनगढ जिला अजमेर मे नकबजनी एव नकबजनी के प्रयास की वारदात करना कबूल किया है।

आरोपी शिवप्रसाद उर्फ शिवा जाति सुनार और सोहिल उर्फ अरबाज कुरेशी पुलिस थाना केकड़ी जिला अजमेर के चोरी नकबजनी के प्रकरणो मे भी वांछित है।

मालपुरा थाना के प्रकरण संख्या 359/2021 धारा 323, 458,34 भादस मे गिरफतार आरोपियों के द्वारा दी गई सूचना पर थाना/जिला क्षेत्र की कुल 13 मोटरसाईकल व एक स्कूटी अन्तर्गत धारा-102 सीआरपीसी में बरामद की गई। पुलिस ने मोटरसाइकिलों व स्कूटी को सुरक्षा की दृष्टि से थाना मालपुरा पर खड़ी करवायी। दोनों आरोपियों को अनुसंधान के बाद न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा उप कारागृह मालपुरा में भेजा गया।

Check Also

सामूहिक योगाभ्यास कर ‘पहला सुख निरोगी काया’ का दिया संदेश 

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले भर में …