Breaking News

स्पीक अप कार्यक्रम के तहत ‘आवाज दो’ थीम पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

स्पीक अप कार्यक्रम के तहत ‘आवाज दो’ थीम पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

मालपुरा-

आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में speak up कार्यक्रम के अंतर्गत “आवाज दो” की थीम पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा के मुख्य आतिथ्य में छात्राओं में आत्मरक्षा एवम जेंडर संवेदनशीलता के प्रति सजगता के बारे में जानकारी दी। साथ ही स्पीक अप नाम से एप्प डाउन लोड करने के बारे में भी जानकारी दी।

कार्यक्रम में छात्राओं ने भी अपनी समस्याओं के बारे में प्रश्न पूछे। जिनका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ने जवाब देकर संतुष्ट किया। प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

प्रभारी यमुना वर्मा, डॉ राजकुमार वर्मा भी रहे मौजूद। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता जगदीश गुर्जर ने किया।

Check Also

सामूहिक योगाभ्यास कर ‘पहला सुख निरोगी काया’ का दिया संदेश 

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले भर में …