Breaking News

धोखाधड़ी व गबन के मामले में 2 साल से फरार अभियुक्त गिरफ्तार।

धोखाधड़ी व गबन के मामले में 2 साल से फरार अभियुक्त गिरफ्तार।

मालपुरा –

मालपुरा थाना पुलिस ने उपभोक्ता के साथ 17,14,947 रुपये की धोखाधड़ी व गबन करके 02 साल से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी कैलाश कुमार विश्नोई ने बताया कि उपभोक्ता के बिजली के बिलों के 17,14,947 रुपये की धोखाधड़ी व गबन करके दो वर्ष से फरार चल रहे आशीष टेमाणी पुत्र धर्मचंद जैन बृजलाल नगर मालपुरा निवासी को प्रतापनगर (सांगानेर ) से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Check Also

अपहरण कर चोरी के प्रकरण मे 20 वर्षों से फरार स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor अपहरण कर चोरी के प्रकरण मे 20 …