बुर्ज महादेव मंदिर लावा में सहस्त्र घट का हुआ आयोजन।
लावा (मालपुरा टोंक)-
बुर्ज महादेव मंदिर में सहस्त्र घट का आयोजन समस्त ग्राम वासियों लावा के द्वारा किया गया।जिसमें सरपंच कमल कुमार जैन की मौजूदगी में आचार्य रघुनंदन शर्मा एवं 21 पंडितों द्वारा सहस्त्रघट का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच छतसालसिंह रामलाल गुर्जर किशन दुआलिया भगवान सिंह श्रीपाल माली हनुमान दरोगा हनुमान गुर्जर अर्जुन मीणा रामप्रसाद रामप्रसाद मीणा बन्ना लाल सियार सूरज साहू लोकेंद्र जैन ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।