खुदरा व्यापार संघ मालपुरा ने उपखंड अधिकारी का सम्मान कर दी विदाई।
मालपुरा –
मालपुरा उपखंड अधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा का जयपुर स्थानांतरण होने पर रविवार को खुदरा व्यापार संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद अग्रवाल, कार्यकारणी के सागरमल अग्रवाल,रतन बेलारमानी,किशन अग्रवाल,उतम जैन,मनोज जैन,कुंजबिहारी आगीवाल,राजेन्द्र विजय ने दी भावपूर्ण विदाई।