Breaking News

राजीविका मार्ट एवं केंटीन का उद्धघाटन डिग्गी में किया गया।

राजीविका मार्ट एवं केंटीन का उद्धघाटन किया गया।

डिग्गी-

मालपुरा मालपुरा उपखंड के डिग्गी ग्राम पंचायत में पंचायत मुख्यालय पर मीणा धर्मशाला के पास बस स्टैंड के सामने किया गया।

उद्धघाटन संकल्प राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड डिग्गी के पदाधिकारियों सरोज देवी अध्यक्ष, सुलोचना देवी सचिव, ममता देवी कोषाध्यक्ष द्वारा किया गया जिसमें समिति के कार्यकारिणी सदस्य तथा CLF स्टाफ़ एवं सरपंच हलीमा बानो तथा उपखंड विकास अधिकारी सतपाल कुमावत परियोजना के ब्लॉक परियोजना प्रबंधक सुशील कुमार सोनी ब्लॉक तकनीकी व्यवसाय समन्वयक रामफूल दौतानिया तथा अरुण खंडेलवाल जिला समन्वयक संजय जांगिड़ पंचायत समिति से सहायक प्रशासनिक अधिकारी जय नारायण जाट, पंचायत समिति रोकडिया विजेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।

Check Also

सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का आरोप, न्यायालय ने दिए प्रकरण दर्ज करने के आदेश

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का …