Breaking News

बरसती बारिश में भी श्री राम सेवा परिवार के कार्यकर्ताओं ने किया पौधारोपण।

बरसती बारिश में भी श्री राम सेवा परिवार के कार्यकर्ताओं ने किया पौधारोपण।

मालपुरा –
श्री राम सेवा परिवार संस्थान मालपुरा के तत्वाधान में आज श्री वीर हनुमान मन्दिर बृजलाल नगर में विशाल वृक्षारोपण अभियान के द्वितीय चरण में 11 पौधे मन्दिर परिसर में लगाए गए।
पौधरोपण कार्यक्रम में नगरपालिका चेयरमैन सोनिया मनीष सोनी, प्रधान सकराम चौपड़ा, पार्षद नेहा दिनेश विजयवर्गीय, मोनिका सोनी, जिला मंत्री रेखा टेलर, पूर्व भाजपा शहर अध्यक्ष दिनेश विजयवर्गीय, वार्ड पंच अरविंद टेलर, दिनेश शर्मा, गणेश टेलर, बनवारी शर्मा, गोवर्धन शर्मा, संजय विजयवर्गीय, बुद्धिप्रकाश शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथ रहें।
चेयरमैन सोनिया मनीष सोनी ओर प्रधान सकराम चौपड़ा, पार्षद नेहा दिनेश विजयवर्गीय, मोनिका सोनी ने अपने हाथों से पारिजात (हार श्रंगार) का पौधा लगाकर मालपुरा क्षेत्र के लिए मंगलकामना करी। समिति के अरविंद टेलर, संजय विजयवर्गीय, बनवारी शर्मा, बुद्धिप्रकाश शर्मा ने आगन्तुक अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
श्री राम सेवा परिवार मालपुरा संस्थान इस मानसून में मालपुरा क्षेत्र के विभिन्न मन्दिरों एवं सार्वजनिक शमशान में सम्बंधित परिसर से जुड़ी स्थानीय विकास समितियों को जोड़ते हुए कुल 501 पौधे लगाने का अभियान प्रारम्भ किया हैं। श्री राम सेवा परिवार सभी मन्दिर विकास समितियों को पौधे निःशुल्क भेंट कर रहें हैं।

Check Also

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …