Breaking News

संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति का किया गया अनावरण।

 

मालपुरा-

टोंक जिले के मालपुरा उपखंड की ग्राम पंचायत लावा के ग्राम नारायणपुरा मे आज प्रधानाध्यापक धन्ना लाल बैरवा के सेवानिवृत्ति के अवसर पर संविधान निर्माता ,भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया गया। समारोह में सभी अतिथियों को माला साफा एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आरएएस कैलाश बैरवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेश कुमार बैरवा, बैरवा समाज धर्मशाला समिति डिग्गी अध्यक्ष प्रहलाद नारायण बैरवा, राज्य उपभोक्ता आयोग सदस्य रामफूल गुर्जर, सरोज गुर्जर, पूर्व जिला परिषद सदस्य किशनलाल फगोडिया, नायब तहसीलदार डिग्गी प्रहलाद सिंह, पंचायत समिति सदस्य गोपाल गुर्जर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बनवारी लाल बैरवा, लावा सरपंच कमल कुमार जैन, लावा प्रधानाचार्य गोपाल लाल मीणा , विद्यालय स्टाफ एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

Check Also

सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का आरोप, न्यायालय ने दिए प्रकरण दर्ज करने के आदेश

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का …