Breaking News

हार्दिक पटेल ने दिया काँग्रेस से इस्तीफा, थाम सकते है बीजेपी का दामन।

हार्दिक पटेल ने दिया काँग्रेस से इस्तीफा, थाम सकते है बीजेपी का दामन।

हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को छोड़ने की घोषणा कर दी है। सूत्रों के मुताबिक- अगले एक सप्ताह में वह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। पिछले दो महीने से बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं पटेल। केंद्रीय नेतृत्व हार्दिक को साथ लेने के पक्ष में है। शुरुआती विरोध के बाद राज्य इकाई ने भी जताई सहमति। हार्दिक ने बुधवार को ट्वीट भी किया है कि आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा।उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी सीएए, जीएसटी, अयोध्या और अनुच्छेद 370 (कश्मीर) जैसे प्रमुख मुद्दों को सुलझाने के रास्ते में रोड़ा बनी।

Check Also

पूर्व विधायक घासी लाल चौपड़ा की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन किए अर्पित

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor पूर्व विधायक घासी लाल चौपड़ा की पुण्यतिथि …