Breaking News

कृषि, उद्योग – व्यापार की सेहत में सुधार का बजट : राजीव सिंघल 

कृषि, उद्योग – व्यापार की सेहत में सुधार का बजट : राजीव सिंघल

टोंक –

टोंक चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष राजीव सिंघल ने केंद्रीय बजट-2023 को देश की कृषि एवं औद्योगिक अर्थ-व्यवस्था की सेहत में सुधार का बजट बताया है। साथ ही बढ़ते वित्तीय घाटे पर चिंता भी जताई है।
सिंघल ने कहा की कहा है कृषि क्षेत्र के लिए की गई दो घोषणाएं महत्वपूर्ण हैं, पहली एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड तथा दूसरी होर्टीकल्चर क्लीन प्लांट प्रोग्राम। इससे कृषि क्षेत्र की उत्पादकता में बढ़ोतरी होगी।
एमएसएमई के लिए कोलेटरल फ्री दो लाख करोड़ रूपये के कोरपस फंड का प्रावधान एक उल्लेखनीय घोषणा है। पुराने वाहनां की स्क्रेप नीति से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री  को बूस्ट मिलेगा।
राजीव सिंघल  ने कहा कि नई स्वैच्छिक कर प्रणाली में राहत की बात तो कही है, लेकिन पुरानी कर प्रणाली में निवेष सीमा, गृह ऋणपर ब्याज और मेडिक्लेम प्रीमियम की छूट राषि आठ वर्ष से यथावत है, उसमें बढ़ोतरी नहीं किये जाना निराशाजनक  है।

Check Also

वरिष्ठ पत्रकार महेश शर्मा बने जार के मालपुरा ब्लॉक अध्यक्ष, पत्रकारों में खुशी की लहर

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor वरिष्ठ पत्रकार महेश शर्मा बने जार के मालपुरा …