Breaking News

हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महा महोत्सव

हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महा महोत्सव

मालपुरा (टोंक)। कल गुरुवार को भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महामहोत्सव शाही लवाजमें के साथ बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। कल 10 अप्रैल 2025 गुरुवार को प्रातः 8:00 बजे श्री जी की भव्य रथ यात्रा चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर चौधरियान से बग्घी व बैंड बाजों के साथ बाजार बाजार होती हुई पाण्डुकशिला पर पहुंचेगी। वहां पर भगवान के अभिषेक होंगे व सकल दिगंबर जैन समाज का सामूहिक भोजन का आयोजन भी पाण्डुकशिला पर ही होगा। वहां से सायं 6:00 बजे विशाल वाहन रैली (महिला व पुरुषों द्वारा) के साथ श्री जी की रथ यात्रा बाजार बाजार होते हुए चौधरियान मंदिर पहुंचेगी। जहां पर भगवान की महाआरती की जाएगी। यह जानकारी सुनील जैन जनता टेंट हाउस मालपुरा ने दी।

Check Also

तेज गर्मी में लू-तापघात के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट आमजन से सावधानी एवं बचाव की अपील

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor तेज गर्मी में लू-तापघात के लिए जिला प्रशासन …