Breaking News

नवनियुक्त कार्मिक राजकीय दायित्वों को लोगों की सेवा में लगाएं-विधायक रामसहाय वर्मा

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत जिला स्तरीय समारोह संपन्न

नवनियुक्त कार्मिक राजकीय दायित्वों को लोगों की सेवा में लगाएं-विधायक रामसहाय वर्मा
टोंक, 12 जनवरी। राज्य सरकार द्वारा रविवार को चतुर्थ मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय समारोह में जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम से प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 13 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे एवं 31 हजार करोड़ रुपये के 76 हजार से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसी के तहत टोंक जिले के चिकित्सा विभाग में सीएचओ के 181, वित्त विभाग में कनिष्ठ लेखाकार के 123, गृह विभाग में कांस्टेबल के 103, राजस्व विभाग में राजस्व लेखाकार के 3 एवं शिक्षा विभाग में 5 पदों पर नियुक्ति पत्र सौंपे गए। साथ ही, टोंक जिले के आमजन को 59 करोड़ 52 लाख रुपये से अधिक 16 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 314 करोड़ 48 लाख रुपये से अधिक 23 कार्यों का शिलान्यास कर विकास कार्यों की सौगात दी।
इस अवसर समारोह के मुख्य अतिथि निवाई-पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा ने कहा कि राजकीय सेवा में आना सम्मान की बात है। उन्हें सभी नव चयनित युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि वे अपने राजकीय दायित्वों को लोगो की सेवा में लगाएं। साथ ही, राज्य सरकार की मंशानुरूप जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करें। श्री वर्मा ने कहा कि सभी युवा पहली सैलरी अपनी मां को समर्पित करें।
जिला प्रमुख जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में किसान, महिला, युवा एवं वंचित वर्ग का जीवन बेहतर बनाने के प्रयास हुए है। सरकार सुशासन के मार्ग पर चल रही है। राइजिंग राजस्थान के माध्यम से 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू हस्ताक्षर हुए है। इससे आने वाले दिनों में राजस्थान औद्योगिक इन्फ्रास्क्टचर में प्रथम पायदान पर खड़ा होगा।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, सीईओ परशुराम धानका, जिला कोषाधिकारी हरीश लालावत, सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार यादव, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता युवराज असीवाल समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नवनियुक्त कार्मिक मौजूद रहे। जिला स्तरीय रोजगार उत्सव में जिले के विभिन्न विभागों के 415 युवाओं को राजकीय सेवा के नियुक्ति पत्र जारी किए गए।
युवाओं की लगी भीड़, बधाइयों का दौर
जिला प्रशासन द्वारा उपस्थित हुए युवाओं को वेलकम किट दिया, जिसमें मुख्यमंत्री का बधाई संदेश भी शामिल था। जिसे पढ़कर युवाओं में खुशी दिखाई दी। साथ ही, युवाओं ने एक दूसरे को बधाई दी।

Check Also

नाम की नगर पालिका, विकास कार्यों के दावे खोखले, पार्षदों को अपने स्वार्थ की चिंता, भाड़ में जाए जनता

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor नाम की नगर पालिका, विकास कार्यों के दावे …