
Chief Editor
स्वतः प्रवाहित भूजल का जलदाय मंत्री कन्हैया लाल ने किया निरीक्षण,
ली विभागीय समीक्षा बैठक
जैसलमेर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने मंगलवार को 27 BD सुथारवाड़ा, मोहनगढ़, जिला जैसलमेर में स्वतः प्रवाहित भूजल का निरीक्षण किया एवं स्थानीय किसानों से वार्ता की। इस दौरान भूजल विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर कहा कि वे इस जल स्रोत का विस्तृत आकलन करें तथा यह पता लगाएं कि इस भूजल के अचानक प्रवाहित होने के पीछे क्या कारण हैं। इस दौरान विधायक छोटू सिंह भाटी, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा के साथ-साथ प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
जलदाय मंत्री ने ली विभागीय समीक्षा बैठक
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने मंगलवार को बाड़मेर, बालोतरा व जैसलमेर जिलों की विभागीय समीक्षा बैठक लेकर विकास कार्यों की प्रगति, जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रशासनिक व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही उपस्थित अधिकारियों को समयबद्ध कार्य-योजना के क्रियान्वयन, लंबित प्रकरणों के निस्तारण एवं जन-समस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया। बैठक में विधायक छोटू सिंह भाटी, महंत प्रताप पुरी, रविंद्र सिंह भाटी, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सारडा, जिला प्रमुख एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।