Breaking News

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में 20 नवीन आंगनबाड़ी केंद्रो का शुभारंभ

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में 20 नवीन आंगनबाड़ी केंद्रो का शुभारंभ
टोंक, 14 दिसंबर। राज्य सरकार के 1 वर्ष होने के उपलक्ष्य में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा टोंक जिले में 20 नवीन आंगनबाड़ी केंद्रो का शुभारंभ किया गया। महिला एवं बाल विकास की उपनिदेशक सरोज मीणा ने बताया कि तहसील देवली के ग्राम सरकावास, फतेहपुरा, रूपारेल में नवीन आंगनबाड़ी केंद्र खोले गए है। इसी प्रकार अलीगढ़ (उनियारा) के ग्राम सिंदोली, बालापुरा, तहसील मालपुरा के ग्राम रघुनाथपुरा, नयागांव, जादमों की ढाणी, तहसील पीपलू के ग्राम संदेड़ा फार्म, मोहनाबाद, तहसील निवाई के ग्राम बैरवा ढाणी (खंडवा), भैरूपुरा (खिड़गी), जुगलपुराखुर्द में आंगनबाड़ी केंद्र खोले गए है। इसके साथ ही, टोंक ग्रामीण के ग्राम सरदारपुरा, मीरगंज शेरपुर, देवंगज तथा टोंक शहर के वार्ड नंबर 22 पीली तलाई एवं वार्ड नंबर 21 बाड़ा जेरे किला में तथा टोडारायसिंह के पंचमुखी कॉलोनी और भगवानपुरा में नवीन केंद्र खोले गए है।
उपनिदेशक मीणा ने बताया कि जिले में शनिवार से सभी आंगनबाड़ी केंद्रो पर मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना के तहत 3 से 6 वर्ष के आयु बालक-बालिकाओं को अल्पाहार टाइम पर गरम पीने योग्य दूध भी दिया गया। जिससे जिले के लगभग 35 हजार बालक-बालिकाएं लाभान्वित होंगें। उपनिदेशक ने बताया कि दूध मगंलवार, गुरुवार एवं शनिवार को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 1500 रुपये की अतिरिक्त किस्त योजना का भी शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व लाभार्थी को प्रथम प्रसव पर 5 हजार की राशि का दो किस्तों में भुगतान किया जा रहा है। जिसे माह अप्रेल 2024 के बाद जन्में बच्चों की माता को बढ़ाकर 6 हजार 500 किया गया है। साथ ही, 1500 की राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से अतिरिक्त किश्त रूप में किया गया।

Check Also

नव निर्माण मंदिर की नींव खुदाई में मिली दो मूर्तियां

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor नव निर्माण मंदिर की नींव खुदाई में मिली …