Breaking News

गाडिया लुहार बस्ती के बालक ने पर्स लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

गाडिया लुहार बस्ती के बालक ने पर्स लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

टोडारायसिंह (टोंक)। कस्बे के पावर हाउस कमला नेहरू कोलोनी के गाडिया लुहार बस्ती के बालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए किसान का रोड़ पर मिला पर्स लौटाया। कस्बे के जयपुर रोड पर पावर हाउस चौराहे के पास गाड़ीया लुहार बस्ती के राजेश जो कक्षा 7 में पढ़ता है, को राह चलते एक पर्स रोड पर पड़ा हुआ दिखाई दिया। उसने यह पर्स उठाकर अपने मित्र अशोक सैनी झंडा को लाकर दिया। अशोक ने सेवा भारती समिति अध्यक्ष आशीष विजयवर्गीय को इस बारे में बताया कि राजेश लुहार को रोड़ पर पर्स मिला है। पर्स मे रखे दस्तावेज पर मोबाइल नम्बर देखकर उसके मालिक किसान कालूराम जाट को बताया। खोया हुआ पर्स पाकर किसान कालूराम बहुत खुश हुआ व उस नन्हे बालक को बहुत लाड प्यार किया। किसान बैंक मे के सी सी जमा कराने आया था। पर्स मे लगभग 4 हजार रुपए नगद, आधार कार्ड, रोडवेज पास, जन आधार कार्ड, फसल की रशीद व अन्य दस्तावेज थे। इस अवसर पर पूर्व नायब तहसीलदार मदन लाल जैन, सेवा भारती समिति अध्यक्ष आशीष विजयवर्गीय, अशोक सैनी झण्डा, अध्यापक शंकर लाल जाट सहित अन्य लोगों ने प्रशंसा करते हुए बालक को इनाम देकर सम्मानित किया।

Check Also

मालपुरा की सड़कों की बदहाल स्थिति बनी आमजन की परेशानी का कारण

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor मालपुरा की सड़कों की बदहाल स्थिति बनी आमजन …