Breaking News

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को देश कभी नहीं भुला सकता : मंशाराम दास

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को देश कभी नहीं भुला सकता : मंशाराम दास

मालपुरा (टोंक)। मालपुरा टोडारायसिंह युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मंशाराम दास के नेतृत्व में मंगलवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इन्दिरा गांधी की 107 वीं जयंती समारोह पर कार्यक्रम आयोजित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व व जीवनी पर प्रकाश डाला गया। साथ ही गैर सरकारी संगठन की महिला पदाधिकारियों को माला एवं सेवा रत्न सम्मान प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट श्रवण गुर्जर सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर उड़ान मानव सेवा संस्थान मालपुरा अध्यक्ष गजेन्द्र बोहरा, उड़ान स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष कविता वर्मा, सचिव अनिता देवी, सामाजिक कार्यकर्ता आशा देवी, हंसा देवी, नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर मालपुरा अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र कुमार वर्मा को माला पहनाकर एवं सेवा रत्न सम्मान प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को मंशाराम दास ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में भी त्वरित व उचित निर्णय कैसे लिया जाए यह सीख हमें भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन और व्यक्तित्व से लेनी चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश की उन्नति और विकास की ओर ले जाने का जो मार्ग प्रशस्त किया था, उसे देश कभी भुला नही सकता है।

Check Also

सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का आरोप, न्यायालय ने दिए प्रकरण दर्ज करने के आदेश

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का …