जिले को मिलेगा आकाशवाणी एफएम चैनल का लाभ
टोंक,20 जनवरी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देर शाम तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेलो इंडिया गेम्स कार्यक्रम के दौरान देशवासियों को अनेक परियोजनाओं की सौगात दी। इसी श्रंखला में प्रधानमंत्री ने टोंक जिले के लिए आकाशवाणी एफएम ट्रांसमीटर का वर्चुअल शिलान्यास किया।
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित आकाशवाणी केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला परिषद सदस्य लवेश मीणा, विष्णु शर्मा, प्रभु बाड़ोलिया एवं ऑल इंडिया रेडियो जयपुर के अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि उनका काफी लंबे समय से टोंक में एफ.एम चैनल की स्थापना को लेकर प्रयास चल रहा था। आज खुशी है कि उनका यह प्रयास साकार हुआ। भारत सरकार ने टोंक में एफ.एम चैनल की स्थापना के लिए 3 करोड़ 7 लाख रुपए मंजूर किए हैं। जिले के लोगों को 40- 50 किलोमीटर की परिधि में एफ.एम चैनल का लाभ आगामी कुछ महीनों में मिल सकेगा। धीरे-धीरे इसका और विस्तार किया जाएगा।