Breaking News

कृषि विभाग की योजनाओ की अधिक से अधिक किसानो को देवे-के के मंगल

कृषि विभाग की योजनाओ की अधिक से अधिक किसानो को देवे-के के मंगल

विभागीय योजनाओ की प्रगति की ली जानकारी।

कृषि पर्यवेक्षको से अपने स्तर पर पत्रावली को लम्बित नही रखने के दिये निर्देश।

मालपुरा (टोंक) 5 सितम्बर 2023, स्थानीय सहायक निदेशक सभागार में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक के के मंगल की अध्यक्षता में मंगलवार को सहायक कृषि अधिकारियो एवं कृषि पर्यवेक्षको की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें अधिक से अधिक किसानो को कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिये।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक के के मंगल ने कृषि पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि वे विभागीय योजनाओं का किसानों के बीच अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि वे अधिक से अधिक किसान विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हो सके।
संयुक्त निदेशक मंगल ने कहा कि किसानो को संतुलित उर्वरक प्रबन्धन पर जानकारी देवे ताकि मृदा की उर्वरा क्षमता पर भी कमजोर नही हो एवं उत्पादन में भी बढ़ोत्तरी हो। कृषि पर्यवेक्षक एवं सहायक कृषि अधिकारी तारबन्दी,फार्म पौण्ड,सिचाई पाइप लाइन,कृषि यंत्रों, सब्जी मिनिकिट, बायो फर्टीलाईजर, चाप कटर, रिज बेड मेकर, का राज किसान पोर्टल पर स्वयं के स्तर पर लम्बित पत्रावलियों का अविलम्ब निस्तारण करे,उन्होने कहा कि कृषि पर्यवेक्षक एवं सहायक कृषि अधिकारी अपने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान कृषि विभाग से अनुमोदित खाद बीज एवं कीटनाशी के लाइसेंस धारी प्रतिष्ठानो के अतिरिक्त कोई अवैध व्यापार करता हुआ पाया जाता है तो संयुक्त निदेशक कार्यालय में तत्काल सूचित करे ताकि नियमानुसार कार्यवाही की जा सके, सहायक निदेशक डा. प्रमोद यादव ने कहा कि कृषि पर्यवेक्षक क्षेत्र भ्रमण के दौरान यदि कीट एवं व्याधि का प्रकोप दिखाई दे तो विभागीय सिफारिश के अनुसार सलाह देवे। कृषि अनुसंधान अधिकारी गंगादान सिंह बधेल ने कहा कि कृषि पर्यवेक्षक किसानो से अधिक से अधिक मिट्टी,पानी की जांच करावे एवं जांच रिपोर्ट के आधार पर संतुलित उर्वरक का उपयोग करने हेतु प्रेरित करे! कृषि अधिकारी मिशन श्योजी राम यादव ने कृषि यंत्र एवं फार्म पौण्ड योजना में अनुदान प्रक्रिया पर जानकारी दी। कृषि अधिकारी कजोड़ मल गुर्जर ने तारबन्दी योजना की जानकारी दी ! इफको के उपमहाप्रबन्धक अजय गुप्ता ने नैनो यूरिया की उपयोगिता पर जानकारी दी। इस अवसर पर सहायक कृषि अधिकारी इन्द्रराज शर्मा, कैलाश जांगीड, रामचरण खांटवा, जोधराज, कन्हैया लाल नामा, सुनिल डसानिया, चेतन कुमार जैन, दशरथ सिंह सहित अनेक कृषि पर्यवेक्षक मौजूद रहे।

Check Also

कृषि एवं पशुपालन में किसान नवीन तकनीक अपनाएं : प्रो. एस.पी. सिंह बघेल

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर …