Breaking News

माँ सिंधोलिया के दरबार में लगाई मालपुरा को जिला बनाने की अर्जी

माँ सिंधोलिया के दरबार में लगाई मालपुरा को जिला बनाने की अर्जी

मालपुरा (टोंक) – मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर आज माँ सिंधोलिया के दरबार में पुजारियों व ग्रामवासियों की ओर से पाती मांग जिला बनाने की अर्जी लगाई। पुजारी बालनाथ महाराज ने बताया कि माँ के दरबार से कोई खाली हाथ नहीं जाता, जो भी आता है वो झोली भरकर जाता है। साथ ही निर्माण समिति सिन्धोलियां माताजी की मीटिंग की बैठक भी आयोजन की गई। बैठक में सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। लेखा-जोखा लेकर नया निर्माण का प्रस्ताव लिया गया। संरक्षक बालनाथ, अध्यक्ष शंकर नाथ योगी, सचिव मनोहर नाथ, कोषाध्यक्ष भगवान नाथ, महावीर नाथ, शिवजी नाथ, सह सचिव कैलाश नाथ, महावीर नाथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

Check Also

याद आई मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘नमक का दारोगा’… धनबल के आगे विवश हुआ कार्यकर्ता..?

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor याद आई मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘नमक का …