Breaking News

बिपरजॉय तूफान को लेकर विद्युत विभाग द्वारा नागरिकों से सतर्क रहने की अपील

बिपरजॉय तूफान को लेकर विद्युत विभाग द्वारा नागरिकों से सतर्क रहने की अपील
टोंक, 16 जून। बिपरजॉय तूफान व आगामी मानसून सत्र को दृष्टिगत रखते हुए तूफान के दौरान विद्युत करंट से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए विद्युत विभाग ने जिले के नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता बीएस मीणा ने बताया कि जिले के नागरिक तेज हवा, आंधी-तूफान एवं बरसात आने पर अपने आस-पास के क्षेत्र में स्थापित विद्युत तंत्र जैसे ट्रांसफार्मर, पोल एवं विद्युत लाइनों से छेड़छाड न करें। साथ ही, ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने, पोल गिरने एवं विद्युत लाइनों के टूटने पर इनके पास नहीं जाएं एवं इसकी सूचना कार्यालय अधीक्षण अभियंता के वृत नियंत्रण कक्ष के नंबर 01432-243311 पर दर्ज करायें। उन्होंने बताया कि तूफान एवं बारिश के दौरान विद्युत लाइनों एवं ट्रांसफार्मरों के नीचे अस्थायी निवास टीन शेड व छप्पर नहीं बनाये एवं पशुओं को न रखें।
उन्होंने बताया कि अपने घर के आसपास विद्युत पोल एवं जा रही लाइनों के पास छत पर कोई ऐसी वस्तु न रखें जो हवा में उड़कर लाइनों को नुकसान पहुंचाए। तूफान के दौरान बिजली के उपकरणों से दूर रहें। बिजली से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए गैर जरूरी बिजली के उपकरणों को अनप्लग या डिस्कनेक्ट करें। लंबे समय तक बिजली आउटेज के मामले में आवश्यक आपूर्ति जैसे टार्च, बैटरी आदि रखें।

उन्होंने बताया कि टोंक शहर स्थित वृत कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता (पवस) जयपुर ड़िस्कॉम, टोंक के कार्यालय में 24 घंटे संचालित नियंत्रण कक्ष में ही बाढ़ नियन्त्रण कक्ष की स्थापना कर दी गई है, जिसके दूरभाष नम्बर 01432-243311 एवं मोबाईल नंबर 9414041764, केन्द्रीय टोल फ्री नंबर 18001806507 एवं व्हाट्सऐप नंबर 9414037085 हैं। साथ ही, टोंक खण्ड के नोडल अधिकारी सीताराम जांगिड़, अधिशाषी अभियंता (पवस) जयपुर ड़िस्कॉम के मोबाइल नम्बर 9413390432, निवाई खण्ड के नोडल अधिकारी एनके खींची के 9414022976, देवली खण्ड के नोडल अधिकारी शेर सिंह मीणा के मोबाइल नंबर 9413382810 पर विद्युत सप्लाई बाधित होने पर संपर्क कर शिकायत का निस्तारण करवाया जा सकता हैं।

Check Also

नवनियुक्त कार्मिक राजकीय दायित्वों को लोगों की सेवा में लगाएं-विधायक रामसहाय वर्मा

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत जिला स्तरीय …