
Chief Editor
जिला कलेक्टर ने की ग्राम झाड़ली एवं कठमाणा में जनसुनवाई, पेयजल लाइनों में अवैध कनेक्शनों को हटाने के दिए निर्देश
टोंक, 23 मई। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने आज मंगलवार को जिले की मालपुरा पंचायत समिति के ग्राम झाड़ली और पंचायत समिति पीपलू की ग्राम पंचायत कठमाणा में आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाभार्थियों को जनकल्याणकारी योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड एवं आवासीय पट्टों का वितरण किया। उन्होंने आमजन से इन कैंपों में अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की।
जिला कलेक्टर ने ग्राम झाड़ली में शिविर के दौरान ग्रामीणों की व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं को सुना। शिविर में मौजूद अधिकारियों एवं कार्मिकों को राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन को महंगाई राहत कैंप के माध्यम से अधिकाधिक राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने पर जोर दिया। जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग महिला लाली देवी को हाथों हाथ आवासीय पट्टा बनवाकर सुपुर्द किया। साथ ही, तहसीलदार को ऑनलाइन पट्टा रजिस्ट्रेशन के निर्देश भी दिए।
इस दौरान उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत, जिला परिषद सदस्य भरतराज चौधरी, तहसीलदार सहदेव मण्डा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इसके बाद जिला कलेक्टर ने उपखंड पीपलू के ग्राम कठमाणा में जनसुनवाई की। जहां लोगों ने ग्राम पंचायत में पेयजल समस्या को दूर करने गुहार लगाई। जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को पेयजल लाईनों में किए गये अवैध कनेक्शनों को आगामी तीन दिन में हटाने के निर्देश दिए। साथ ही, अवैध कनेक्शन करने वाले लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा। ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक जितेन्द्र शर्मा के मुख्यालय पर नहीं रहने की शिकायत की। इस पर जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। चरागाह भूमि पर अतिक्रमण को हटाने के लिए तहसीलदार नेहा चौधरी को कहा।